देवघर: श्रावणी मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त चार पुलिसकर्मियों को एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया. निलंबित पुलिसकर्मियों में चतरा जिला बल का जवान विशाल कुमार, चाइबासा जिला बल का जवान आनंद रजक सहित मधुपुर यातायात में प्रतिनियुक्त ऋषिकेश यादव व अभय कुमार शामिल हैं.
बताया जाता है कि विशाल अस्थायी ओपी-10 में, आनंद अस्थायी ओपी-09 में और ऋषिकेश व अभय मधुपुर यातायात में प्रतिनियुक्त था. उक्त सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान गायब मिले. इसकी रिपोर्ट एसपी को की गयी थी. निलंबन अवधि में उक्त पुलिसकर्मियों का मुख्यालय देवघर पुलिस लाइन रहेगा. इस संबंध में पुलिस कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है.