सोनारायठाढ़ी: कांवरियों की सूझबूझ के कारण ऑटो चालक द्वारा लेकर भागे गये सामान सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सनडुब्बी गांव से बरामद कर लिया गया. दरअसल मंगलवार को बाबाधाम में जल चढ़ाकर गुलाबबाग पूर्णिया निवासी कुछ कांवरियां बासुकिनाथ धाम जल चढ़ाने जा रहे थे. तभी घोरमारा में प्रसाद लेने के लिए एक-एक कर कांवरिए उतर गये. इसी का फायदा उठा कर ऑटो चालक कांवरियों के कांवर, जल व सामान आदि लेकर ऑटो लेकर भाग गया. कांवरिए जबतक हो-हल्ला मचाते ऑटो चालक ऑटो के साथ फरार हो चुका था. लेकिन कांवरियों ने उक्त ऑटो का नंबर नोट कर रखा था.
स्थानीय लोगों की मदद से कांवरिए सोनारायठाढ़ी थाना पहुंचे व ऑटो का नंबर (जेएच 15 एच 7561) बताया. इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक के घर सन्नडुब्बी पहुंचे.
लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ऑटाे चालक घर से भाग चुका था. हालांकि कांवरियों का सामान संतोष यादव के घर से बरामद कर लिया गया. कांवरिया अजीत चौहान, दिलीप चौहान व सुमेंद्र कुमार ने इसकी लिखित शिकायत सोनारायठाढ़ी थाना में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.