इस दौरान आग्रह कर विश्राम के लिए कांवरियों को होल्डिंग प्वाइंट में रोका गया व प्रशासन की ओर से कांवरियों को भोजन कराया गया, साथ ही फल भी दिया गया. सुबह तीन बजे कांवरिये होल्डिंग प्वाइंट से आगे की ओर निकले.
इस बीच रविवार शाम से दुम्मा प्रशासनिक भवन से ही एनाउंसमेंट कर कांवरियों को बाबा मंदिर की कतार में भीड़ की जानकारी देते हुए होल्डिंग प्वाइंट में रूकने का आग्रह किया जा रहा था. कांवरियों ने दुम्मा शिव भक्त होल्डिंग प्वाइंट, सोमनाथ भवन होल्डिंग प्वाइंट व सरासनी होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम किया, इससे भीड़ नियंत्रण मे मदद मिली.