देवघर: नगर थानांतर्गत बेलाबगान, दुर्गाबाड़ी रोड से बरामद 40 वर्षीय महिला के शव की पहचान एक माह बाद हुई. मृतका की दो पुत्री बांधपाड़ा, दुमका निवासी किरण देवी व ज्योति कुमारी ने शव के फोटो व कपड़े से अपनी मां लक्ष्मी देवी के रुप में पहचान की.
दोनों बहन से मिले सुराग के आधार पर नगर पुलिस ने इस मामले में दुमका जेल में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम करने वाले नंदन पहाड़ के समीप मुहल्ला निवासी अमित कुमार उर्फ बिटू को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं मृतका की पुत्री ज्योति का इस संबंध में पुलिस ने देवघर कोर्ट में 164 के तहत शुक्रवार को बयान भी करा दिया. अब आगे पुलिस की पड़ताल जारी है. कांड के अनुसंधानक नगर थाने के एसआइ देवेंद्र पासवान ने कहा कि घटना में अन्य लोगों की भी संलिप्तता है, जिसकी खोज में अनुसंधान जारी है.
17 दिसंबर को मिली थी लाश
17 दिसंबर 2013 को बेलाबगान दुर्गाबाड़ी रोड निवासी सरयू प्रसाद के घर के सामने ट्रांसफॉर्मर के पास रखे बालू में महिला का शव ढंका मिला था. महिला का चेहरा पत्थर से कूच दिया गया था. पोस्टमार्टम में मृतका के पेट में सात माह का बच्च भी निकला था. घटना को लेकर वार्ड पार्षद पतांजलि नारायण सुमन ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.