देवघर: शहर में बाइक चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को कोर्ट परिसर स्थित सेल टैक्स कार्यालय के समीप से अज्ञात चोर ने एक हीरो होंडा पैशन प्रो (जेएच-15 इ/ 9444) बाइक उड़ा लिया. इस संबंध में राम मंदिर रोड स्थित कुष्ठाश्रम निवासी (बाइक मालिक) वासुदेव शर्मा ने नगर थाना में लिखित जानकारी दी है. अपने पत्र में उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे वह घर से निकल कर कोर्ट परिसर स्टांप लेने गये थे. जहां सेल टैक्स कार्यालय के समीप अपनी बाइक खड़ी कर स्टांप लेने चले गये. वापस लौटे तो वहां बाइक नहीं थी.
काफी खोजबीन की. मगर जब नहीं मिला तो इस बात की जानकारी नगर थाना पहुंच कर दी. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को भी शहर के एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के समीप एक अधिवक्ता के घर के सामने से कास्टर टाउन निवासी एक व्यक्ति की हीरो-होंडा बाइक चोरी हो गयी थी. उससे पूर्व में भी शहर के विभिन्न मुहल्लों व कोर्ट परिसर से लगातर बाइकों की चोरी हो चुकी है. इस दौरान नये साल में लगभग दस से अधिक बाइक की चोरी हो गयी है. आज ही मधपुर थाना क्षेत्र में राधा ग्लास फैक्टरी के समीप राहुल झा नामक व्यक्ति की बाइक (जेएच-15इ/5687) चोरी हो गयी. इस संबंध में वायरलेस से सभी थानों को सूचना दी गयी है.
क्या कहती है पुलिस
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गयी जिसमें चंद्रमंडीह व आसपास के अपराधियों की सूची पर नजर रखी जा रही है. जो हाल के दिनों में जेल से छूट कर बाहर निकले हैं.
-अनिमेष नैथानी,एसडीपीओ, देवघर.