जय मां, मायेर जय से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है. शहर के हरिहर बाड़ी स्थित त्रिकूटांचल बासंती मंडप में लगातार 11 वां साल मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को शाम में ढोल-बाजे के साथ बिल्व वृक्ष के निकट गये. वहां आचार्य हरि लाल मिश्र व पुजारी मनोज मिश्र ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर मां को निमंत्रण दिया.
सोमवार को सुबह पुन: बिल्व वृक्ष की विशेष पूजा कर मां को विधिवत लाया जायेगा. रविवार को मां के छट्ठे रूप रूप की पूजा की गयी. इसे सफल बनाने में पं प्रमोद श्रृंगारी उर्फ बबलू श्रृंगारी, अनिल सरेवार, बिंदू मठपति, राजेश झा, मनोज मिश्र, दीपक खवाड़े, पप्पू, दीपक सहित समस्त त्रिकूटांचल समिति सदस्य जुटे हुए हैं.