देवघर: झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का भुगतान नियमित नहीं हो रहा है. साथ ही जिस छात्रवास में ये सभी छात्र रह रहे हैं, वहां सुविधाओं का घोर अभाव है.
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अभाविप की देवघर जिला इकाई ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. छात्रों ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को नियमित छात्रवृत्ति नहीं मिलने से पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. छात्रवास में सुविधाओं का अभाव है. इस कारण छात्र नारकीय जीवन जी रहे हैं. अभाविप ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवेदन देकर मांगों को पूरा करने की बात कही है.
धरने में भाग लेने वाले छात्र नेता : नगर मंत्री सौरभ सुमन, सुप्रकाश कुमार, सूरज झा, महेश कुमार, उपेंद्र कुमार, राजाराम सिंह चौहान, सौरभ कुमार पाठक, राहुल सिंह, विक्रम सिंह, विक्रम कुमार, कुणाल कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, बैद्यनाथ सिन्हा, बबलू राव, शिवपूजन पांडेय, प्रेम कुमार सहित कई छात्र नेता मौजूद थे.
छात्रों की मांगें : -छात्रों को नियमित छात्रवृत्ति भुगतान किया जाये
-बढ़ती महंगाई को देखते हुए छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी की जाये
-छात्रवासों की मरम्मत, शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था अविलंब हो
-छात्रवासों में पुस्तकालय की व्यवस्था उपलब्ध हो
-छात्रवृत्ति के लिए ऑन लाइन आवेदन भरने की सुविधा
-छात्रावासों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी की निर्माण व मरम्मत करायी जाये