श्रावणी मेला अपडेट
Advertisement
ड्यूटी के लिए देवघर पहुंचा बम निरोधी दस्ता
श्रावणी मेला अपडेट देवघर : श्रावणी मेला 2016 में प्रतिनियुक्त बम निरोधी दस्ता की टीम देवघर पहुंच गयी है. मेला क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कई टीम को ड्यूटी में लगाया गया है. बम निरोधी दस्ता की ड्यूटी जिस इलाके में लगायी गयी है, उसी क्षेत्र में उनलोगों को ठहराया गया है. बम निरोधी दस्ता […]
देवघर : श्रावणी मेला 2016 में प्रतिनियुक्त बम निरोधी दस्ता की टीम देवघर पहुंच गयी है. मेला क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कई टीम को ड्यूटी में लगाया गया है. बम निरोधी दस्ता की ड्यूटी जिस इलाके में लगायी गयी है, उसी क्षेत्र में उनलोगों को ठहराया गया है. बम निरोधी दस्ता मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर विस्फोटक आदि संदिग्ध वस्तुओं पर निगरानी रखेगी.
बायो टॉयलेट लगाने के लिए स्थल का चयन
पेयजल व स्वच्छता विभाग की अोर से इस बार सिंहस्थ कुंभ मेला की तर्ज पर कांवरियों को शौचालय की सुविधा प्रदान की जायेगी. इस क्रम में विभाग की अोर से कांवरिया पथ, रूट लाइनिंग, नेहरू पार्क व बीएड कॉलेज परिसर में लगभग 250 बायो टायलेट लगाया जाना है. इसके लिए गुरुवार को जिला प्रशासन व विभाग की अोर से बायो टॉयलेट लगाने वाली संवेदक कंपनी नयी दिल्ली की ग्रेंडुर बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को वर्क अॉर्डर जारी कर दिया गया
क्लोज मॉनिटरिंग
श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर है. हालांकि बारिश की वजह से कुछ जगह कार्य बाधित रहा. मेले की तैयारी के लिए प्रशासनिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है. कांवरिया पथ से लेकर रुट लाइनिंग में नंदन पहाड़ तक कांवरियों की सुरक्षा-व्यवस्था व कतारबद्ध के लिए हर जगह क्लोज मॉनिटरिंग की तैयारी है. 10 जुलाई तक मेले की तैयारी को फाइल टच देने का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है.
लैस होगा नेहरू पार्क का पंडाल
श्रावणी मेला में अब 12 दिन शेष बचे हैं. जिला प्रशासन की तैयारी भी अंतिम चरण में है. करीब पांच से आठ हजार कांवरियों की क्षमता वाले इस पंडाल को एसी सहित हर प्रकार की सुविधा से लैस बनाया जा रहा है.
बांका धर्मशालाओं में लगेगा वाई-फाई
बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान इस वर्ष जिला प्रशासन के द्वारा कांवरियों को वाई फाई की सुविधा मुहैया करायी जाएगी. बांका जिले की सीमा में पड़ने वाले धौरी, गोड़ियारी, जिलेबियामोड़ एवं कांवरिया सरकारी धर्मशाला में कांवरियों को नि:शुल्क वाई फाई की सुविधा बांका जिला प्रशासन के द्वारा प्रदान की जायेगी.
ईद पर सीएम ने दी बधाई
गुरुवार को ईद पर सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान, इमारत-ए-शरिया व अन्य जगहों पर जाकर मुसलमान भाइयों को बधाई दी. अजुमन इस्लामिया हॉल में जदयू के ईद मिलन समारोह में उन्हें टोपी व साफा पहनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement