मधुपुर : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से मंगलवार की शाम को बरामद की गयी दो नाबालिग लड़कियों में से एक साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की खबर के बाद रेल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना के हुसैना गांव की 14 व 15 वर्षीया दो नाबालिग लड़की घर से स्कूल के लिए निकली थी. दोनों रिश्ते में चचेरी बहन है.
स्कूल जाने के क्रम में पूर्व परिचित बोकारो निवासी बबलू नामक युवक ने दोनों को बहला-फुसला कर अपने साथ बोकारो चलने के लिए राजी कर लिया. रास्ते में किसी अज्ञात स्थल पर एक लड़की के साथ उसने दुष्कर्म किया. बबलू नालंदा में ही बिजली मिस्त्री का काम करता है. वह दोनों लड़कियों को बहला-फुसला कर बोकारो ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही वह मोकामा के आसपास लड़कियों को छोड़ कर फरार हो गया. दोनों लड़कियां मधुपुर में ट्रेन से उतरीं. लड़कियों को प्लेटफार्म पर रोते देख कर कुछ यात्रियों ने आरपीएफ व रेल पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद रेल पुलिस ने दोनों लड़कियों को अपनी सुरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की, जिसमें लड़कियों ने उसके साथ हुई घटनाओं की जानकारी दी. हालांकि लड़कियां दुष्कर्म-स्थल की शिनाख्त करने में असमर्थ है. रेल पुलिस ने चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को देवघर भेज दिया है. बहरहाल, रेल पुलिस मामला दर्ज कर इसे बिहार के संबंधित थाना में हस्तांतरित करने की तैयारी कर रही है.