देवघर: बाबा मंदिर के वीआइपी गेट पर पंडा युवा जागरण मंच के बैनर तले प्रभु शंकर मिश्र उर्फ बबलू बाबा ने मंदिर प्रशासन के सिस्टम का पुतला दहन किया. विरोध में नारे भी लगाये गये. इसके बाद मंच ने मीडिया कर्मियों को चौदह सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें श्रावण में बैद्यनाथ का श्रृंगार निर्धारित समय पर करने,बाबा का धरणा स्थल व अन्य जगहों पर बाहरी अरघा लगाने, पाठक धर्मशाला के तोड़े जाने की जांच कराने आदि की मांग की गयी है.
इसमें गर्भगृह में अवैज्ञानिक निर्माण को ठीक कराने, वर्ष 2002 से 2016 तक मंदिर की आय व व्यय की जांच कराने, मंदिर प्रबंधन को सूचना अधिकार के दायरे में लाने आदि की मांग भी शामिल है.
कहा गया कि श्रावण में मंदिर के आसपास शीघ्र दर्शनम काउंटर की संख्या 20 की जाये. भीड़ नियंत्रण पूर्व की तरह दर्शनिया करने,महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था अविलंब करने आदि की बात भी की गयी. उपायुक्त द्वारा वृद्ध लाचार लोगों काे बिना पैसे के सुगमता पूर्वक दर्शन कराने की मांग भी की गयी. इस अवसर पर बबलू के साथ दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.