मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र के जाभागुड़ी स्थित भलुआ मैदान में रविवार को आदिवासी समाज विचार वैसी द्वारा सोहराय मिलन समारोह सम विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. समारोह का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को सुदृढ़ करने की थी. इस अवसर पर मुख्य रूप से सूबे अल्पसंख्यक कल्याण सह सहकारिता मंत्री हाजी हुसैन अंसारी थे.
दारू, शराब का त्याग करें
मंत्री ने कहा कि समाज को नया आयाम देने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है. इसके माध्यम से बेहतर समाज की परिकल्पना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पर्व- त्योहार में आदिवासी शराब व दारू का सेवन करते है, जो बिल्कुल गलत है. इसे त्यागने की जरूरत है.
इस अवसर पर ग्रामीण बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. मौके पर फुटबॉल, मटका फोड़, तीरंदाजी, उल्टा दौड़, मांझी हड़ाम चाल सहित आदिवासी महिलाओं नृत्य का भी आयोजन किया गया. इनमें सोहराय, लंगड़े समेत डंटा आदि पारंपरिक नृत्य शामिल थे. खेल कूद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
ये थे मौजूद
समारोह में झामुमो जिला अध्यक्ष नरसिंह मुमरू, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, बीडीओ कपिल कुमार, मुखिया शिवलाल किस्कू, नीलम किस्कू, अबूतालिब अंसारी, जय प्रकाश मंडल, मोरीब खान, दिनेश्वर किस्कू, आयोजक थुरका मरांडी, बोलो राम टुडू, रामेश्वर मरांडी, अनील टुडू आदि थे.