Advertisement
डीएसइ सस्पेंड, डीइओ बीमार
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का बुरा हाल शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच को नहीं मिल रही गति जांच पूरी कर सात जुलाई तक सौंपने है रिपोर्ट देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता निलंबित कर दिये गये हैं. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यभार […]
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का बुरा हाल
शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच को नहीं मिल रही गति
जांच पूरी कर सात जुलाई तक सौंपने है रिपोर्ट
देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता निलंबित कर दिये गये हैं. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है. लेकिन, वो बीमार चल रहे हैं. नतीजा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कामकाज प्रभावित है.
कामकाज के सिलसिले में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को शनिवार को बैरंग लौटना पड़ा. यही वजह है कि शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा से संबंधित कार्रवाई को भी गति नहीं मिल रही है. डीसी ने शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम का गठन किया है. टीम को जांच कर सात जुलाई तक रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया है. लेकिन, जांच कार्य की प्रगति काफी धीमी है.
निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट सुपुर्द होगा अथवा नहीं. इस पर अब भी संशय बना हुआ है. इससे पहले जांच रिपोर्ट में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चार मई को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक के विरूद्ध प्रपत्र क गठित किया था.
पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए 22 मई को डीसी देवघर ने एक टीम का गठन किया था. प्राथमिकी के आधार पर ही क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना दुमका ने लिपिक मनीष कुमार एवं लिपिक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया था. डीसी देवघर ने विभाग से डीएसइ के निलंबन की अनुशंसा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement