देवघर: जिला अभिलेखागार से करोड़ों रुपये मूल्य के जमीन से संबंधित सरकारी दस्तावेज गायब होने के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा व अभिलेखागार के सहायक अमल कुमार बड़ई को आरोपित बनाया गया है. इन दोनों को नगर थाना कांड संख्या 260/11 का आरोपित बना कर मंडल कारा भेज दिया गया है.
कोर्ट में दोनों की पेशी के बाद प्रभारी सीजेएम ने जेल भेजने का आदेश दिया. मिथिलेश कुमार झा इस मामले के सूचक हैं जो आरोपित बनाये गये हैं. इस मामले में पहले से दो आरोपित सुनील पोद्दार व ध्रुव नारायण परिहस्त नामजद हैं और घटना के बाद से ही जेल में बंद हैं. हाइकोर्ट से भी इन दोनों को जमानत नहीं मिली है.
मामले का विचारण न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में चल रहा है. इस मामले में पूरक अभिलेख खोला गया है. जिसमें इन दोनों को अप्राथमिकी आरोपित बनाया गया है. पूर्व के आरोपितों के विरुद्ध दस्तावेज गायब करने व सबूतों को चूल्हे में जलाने का आरोप है.