27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारा में सहज थे पूर्व अभिलेखागार प्रभारी

देवघर: पूर्व अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा को पुलिस ने कारा में रिसीव कराया. कारा के अंदर उन्हें आम बंदियों के साथ वार्ड नंबर छह में शिफ्ट कराया गया. उस वार्ड में पूर्व से दो निलंबित पदाधिकारी जवाहर कुमार व अशोक प्रसाद भी रह रहे हैं. इसके अलावे दर्जनों बंदियों को उक्त वार्ड में रखा गया […]

देवघर: पूर्व अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा को पुलिस ने कारा में रिसीव कराया. कारा के अंदर उन्हें आम बंदियों के साथ वार्ड नंबर छह में शिफ्ट कराया गया. उस वार्ड में पूर्व से दो निलंबित पदाधिकारी जवाहर कुमार व अशोक प्रसाद भी रह रहे हैं. इसके अलावे दर्जनों बंदियों को उक्त वार्ड में रखा गया है. कारा सूत्रों के अनुसार अंदर भी पूर्व अभिलेखागार प्रभारी सहज ही दिख रहे थे. हालांकि उनके चेहरे पर चिंता का भाव भी झलक रहा था.

फिर भी सामनेवाले को पता तक नहीं चलने दे रहे थे. कारा जाते वक्त पूर्व अभिलेखागार प्रभारी ने बिस्कुट आदि भी खरीद कर रख लिया था. अंदर जाने पर कारा से भोजन भी दिया गया.

कारा के भोजन खाकर उन्होंने रात बिताया. सुबह निर्धारित समय पर जगे. कारा से प्राप्त नाश्ता व चाय पिया. फिर दोपहर में भोजन खाया. जानकारी हो कि जिस मंडल कारा में आरोपित बन कर पूर्व अभिलेखागार प्रभारी गये हैं, वहां वर्ष 2009 में वे करीब साल भर तक कारा के प्रभारी अधीक्षक भी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें