देवघर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर शॉप फेडरेशन के आह्वान पर जिले के पीडीएस दुकानदारों व स्वयं सहायता समूहों ने अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मंदिर मोड़ के समीप संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा के नेतृत्व में सैकड़ों पीडीएस दुकानदारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की. जाम से मुख्य सड़क पर रिक्शा, ठेला व वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी.
लोगों को चिलचिलाती गरमी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर दंडाधिकारी डॉ देवकुमार व नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे व संघ के सदस्यों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया, मगर संघ के पदाधिकारी मानने को तैयार नहीं हुए.
बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर प्रशासन ने जाम हटा कर आवागमन बहाल किया. जाम सफल बनाने में जिले के पालोजोरी, सारठ, मारगोमुंडा, करौं, मधुपुर, मधुपुर शहरी, मोहनपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी, देवघर, देवघर शहरी क्षेत्र के सौ से अधिक दुकानदार व स्वयं सेवी सहायता समूह के सदस्य शामिल थे.