11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग लगायेगा 29 स्वास्थ्य केंद्र : सीएस

देवघर : श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की अोर तैयारी शुरू हो चुकी है. विभाग ने मेला के बेहतर संचालन के लिए सरकार व मुख्यालय से 177 चिकित्सक, 500 पारा मेडिकल स्टॉफ के अलावा 30 एंबुलेंस मांगे गये हैं. उक्त आशय की जानकारी सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने दी. […]

देवघर : श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की अोर तैयारी शुरू हो चुकी है. विभाग ने मेला के बेहतर संचालन के लिए सरकार व मुख्यालय से 177 चिकित्सक, 500 पारा मेडिकल स्टॉफ के अलावा 30 एंबुलेंस मांगे गये हैं.
उक्त आशय की जानकारी सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने दी. उन्होंने बताया कि, पिछले वर्ष श्रावणी मेले के दौरान घटित दुर्घटना को देखते हुए उस परिप्रेक्ष्य में आज परिस्थिति से निबटने की तैयारी के लिए दुम्मा बाॅर्डर से लेकर कांवरिया पथ व पूरे मेला क्षेत्र में 29 स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे. इसमें से 20 केंद्रों में 24 घंटा डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे.
सात अस्थाई अस्पताल बनाये जायेंगे
इसके अलावा 07 अस्थाई अस्पतालों भी बनाये जायेंगे. जहां 24 घंटे डाॅक्टर, एंबुलेंस, अॉक्सीजन सिलिंडर व जीवन रक्षक दवाइयां होंगी. चलंत चिकित्सा केंद्र एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे. जो डायरिया या आकस्मिक घटना होने पर 24 घंटे अपनी सेवा देंगे. कांवरिया पथ में होंगे 20 केंद्र इन सारे चिकित्सा केंद्रों में 20 स्वास्थ्य केंद्र कांवरिया पथ स्थित दुम्मा, कलकतिया, सरासनी, सोमनाथ भवन, भुरभुरा मोड़ आदि स्थलों पर लगेंगे. इसके अलावा सबसे ज्यादा जरूरी वाले स्थलों-नेहरू पार्क, बीएड कॉलेज आदि स्थानों पर सेवा केंद्र लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें