दर्ज मामले में सनवेल बाजार निवासी आशीष मिश्रा समेत छोटू शृंगारी, अंकित जोशी व छोटू केसरी को नामजद व चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 301/16 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 384, 386, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
Advertisement
होटल में फायरिंग,मांगी रंगदारी
देवघर: नगर थानांतर्गत सनवेल बाजार स्थित बाबाधाम यात्री निवास में दिनदहाड़े करीब 10:30 बजे रायफल से लैस स्थानीय करीब आधे दर्जन युवकों ने पहुंच कर फायरिंग की और मैनेजर से रंगदारी मांगी. इस संबंध में उक्त यात्री निवास के मैनेजर बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राजीव कुमार ने […]
देवघर: नगर थानांतर्गत सनवेल बाजार स्थित बाबाधाम यात्री निवास में दिनदहाड़े करीब 10:30 बजे रायफल से लैस स्थानीय करीब आधे दर्जन युवकों ने पहुंच कर फायरिंग की और मैनेजर से रंगदारी मांगी. इस संबंध में उक्त यात्री निवास के मैनेजर बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राजीव कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रात को भी मारपीट कर की थी 1800 रुपये की छिनतई
प्राथमिकी में जिक्र है कि सोमवार रात्रि करीब 11 बजे काउंटर पर राजीव बैठा था. उसी वक्त आशीष समेत अंकित व छोटू केसरी अन्य तीन साथियों के साथ पहुंचा था और मारपीट कर पॉकेट से 1800 रुपये की छिनतई कर ली थी. मालिक को एक लाख रुपये रंगदारी देने की बात कहते हुए दूसरे दिन गोली मारने की धमकी दी थी. रात भर डर के मारे राजीव ने इसकी सूचना किसी को नहीं दी. मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे पुन: आशीष व छोटू शृंगारी हाथ में रायफल लिए छोटू केसरी, अंकित जोशी अन्य चार-पांच साथियों के साथ आ गया. पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल कर बाकी पैसा मांगने लगा. प्रतिरोध किये जाने पर मारपीट करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चला दी, जिससे राजीव बाल-बाल बच गया.
कल तक रुपया देने की धमकी देते हुए सभी रायफल लहराते हुए निकल गया. सड़क पर फायरिंग कर दहशत कायम करने की कोशिश करते हुए मंदिर की तरफ चला गया. इसकी सूचना राजीव ने होटल मालिक चंदन नरौने को दे दी थी. होटल मैनेजर राजीव ने आरोपितों के खिलाफ थाना प्रभारी से कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, खंगाला सीसीटीवी फुटेज
फायरिंग की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो अन्य पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. होटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस के अनुसार नामजद आरोपितों में से अधिकांश पर थाने में हत्या, छिनतई समेत अन्य गंभीर आरोप के तहत मामले दर्ज रहे हैं. अधिकांश आरोपित ऐसे गंभीर मामलों में काराधीन भी रहे हैं. आरोपितों की तलाश में नगर पुलिस ने छापेमारी आरंभ कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement