बैठक में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व बैंक के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी सहमति बनी़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि करेंसी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की अगर जरूरत हो तो शाखा पदाधिकारी इसका आवेदन दें.
बैठक में एलडीएम द्वारा नकली व असली नोट की विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस सुजाता कुमारी वीणापाणि सहित डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, एलडीएम डीएल राम, एसबीआइ मुख्य शाखा के एजीएम रवि प्रकाश, सभी इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.