13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां-तहां कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं शहरवासी

अव्यवस्था. आवश्यकता चार हजार, निगम ने बांटे 186 कूड़ेदान देवघर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत देवघर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा रहता है. इसकी मुख्य वजह है कि शहर में विभिन्न गली-मुहल्लों में कूड़ेदान का नहीं रहना. जहां कूड़ेदान है भी वह जर्जर अवस्था में […]

अव्यवस्था. आवश्यकता चार हजार, निगम ने बांटे 186 कूड़ेदान

देवघर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत देवघर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा रहता है. इसकी मुख्य वजह है कि शहर में विभिन्न गली-मुहल्लों में कूड़ेदान का नहीं रहना. जहां कूड़ेदान है भी वह जर्जर अवस्था में है. गली-मुहल्ले के लोग सड़क के किनारे कचरा फेंकने को मजबूर हैं. शहर के कई गलियों में कूड़ा बिखरा रहता है. इस कचरे के कारण नालियां जाम हो जाती हैं. इससे बदबू फैलती है और बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं नगर निगम कूड़ेदान उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है. करीब दो माह बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होगा. अगर यही स्थिति रही तो शहरवासियों सहित कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कुछ ही जगहों तक सीमित है कूड़ादान
निगम की ओर से टावर चौक से लेकर राय एंड कंपनी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, पालिका बाजार चौक, मंदिर मोड़, आरएल सर्राफ रोड, हरि नारायण मुखर्जी रोड, सब्जी मंडी, अंडा पट्टी, शिवगंगा सरोवर, मानसरोवर, बैद्यनाथ लेन, कांवरिया पथ आदि जगहों पर ही में प्लास्टिक व टीन दोनों तरह के 86 दुकानदारों को कूड़ादान बांट कर मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर भी लिया गया है.
नाममात्र का मिला कूड़ेदान
शहर की आबादी करीब दो लाख तक पहुंच चुकी है. प्रतिदिन औसतन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम आते हैं. ऐसे में 100-200 कूड़ेदान नाकाफी होगा. ऐसे में सीमित जगहों व दुकानदारों तक ही कूड़ादान रह गया है. वहीं आम शहरवासी कूड़ेदान के अभाव में चाहकर भी कचरा कूड़ेदान में नहीं फेंक पा रहे हैं. सड़क किनारे कूड़ा फेंकना उनकी मजबूरी बन गयी है.
लोगों को नहीं किया गया जागरूक
निगम ने बिना तैयारी के अभियान शुरू किया है. इसमें योजना का अभाव दिख रहा है. पहले लोगों को जागरुक करना था. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर, सभी पार्षदों के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठनों को जोड़ना था. आम लोगों, दुकानदारों, फुटकर व्यवसायियों से मिल कर गंदगी से लड़ने की अपील करनी थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
क्या कहते हैं सीइओ
सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि मेला में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी. इसके लिए निगम अभी से जुट गयी है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सुबह-रात्रि दोनों समय शहर की सफाई हो रही है. कूड़ादान की कमी नहीं आयेगी. मेला आते-आते नगर साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें