देवघर. एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा एसआइ सरस्वती कुमारी मिंज को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. एसआइ सरस्वती ने महिला थाना के नये प्रभारी के तौर पर योगदान देकर प्रभार ग्रहण कर लिया है.
प्रभात खबर से विशेष भेंट में नयी सरस्वती मिंज ने बताया कि महिलाओं के मामलों का त्वरित निष्पादन करेंगी. वहीं महिला कॉलेज समेत स्कूल व कॉलेजों के आसपास सघन गश्ती चला कर छेड़खानी आदि अपराधों पर निगरानी रखी जायेगी.