देवघर: बाबा नगरी में मकर संक्रांति की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. आज से पूरे एक महीने तक बाबा को खिचड़ी व तिल का भोग लगाने की परंपरा प्रारंभ हो जायेगी. बाबा मंदिर स्टेट पुरोहित माया शंकर शास्त्री के अनुसार इस पर्व पर दान व गंगा स्नान का विशेष महत्व है.
इस दिन तिल, अनाज, वस्त्र, कंबल, लकड़ी दान का विशेष महत्व है.
इस दिन लोगों को शिव व अपने इष्ट देव को उड़द दाल से बनी खिचड़ी का भोग लगाने से भक्त की मनोवांछित फल की कामना पूर्ण होती है. इस अवसर पर मंगलवार को कामना लिंग पर जलार्पण के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी.