21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुल्क में वृद्धि का विरोध, बंद कराया नामांकन

देवघर. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में स्नातक खंड-दो के नामांकन शुल्क में वृद्धि के विरोध में छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में हंगामा किया. शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए छात्राओं ने मंगलवार को नामांकन कार्य भी बंद करा दिया. छात्राओं के हंगामे के वक्त प्राचार्या कॉलेज कैंपस में नहीं थी. प्राचार्या […]

देवघर. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में स्नातक खंड-दो के नामांकन शुल्क में वृद्धि के विरोध में छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में हंगामा किया. शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए छात्राओं ने मंगलवार को नामांकन कार्य भी बंद करा दिया. छात्राओं के हंगामे के वक्त प्राचार्या कॉलेज कैंपस में नहीं थी.

प्राचार्या विश्वविद्यालय में आयोजित निर्धारित बैठक में हिस्सा लेने दुमका गयी हुई थीं. छात्राओं की अगुवाई कर रही नेत्री मयुरी गुप्ता ने कहा कि अन्य कॉलेजाें में स्नातक खंड-दो में दाखिले के लिए करीब 430 रुपये लग रहा है, लेकिन बाजला कॉलेज में दाखिले के नाम पर प्रत्येक छात्रा से 820 रुपये वसूला जा रहा है. यहां की छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. सरकार भी लड़कियों की शिक्षा के लिए नयी-नयी योजना चला रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन पढ़ाई के नाम पर छात्राओं का शोषण कर रहा है. यह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है.

कॉलेज प्रशासन जबतक शुल्क में कटौती नहीं करती है, तबतक स्नातक खंड-दो में नामांकन कार्य बंद रहेगा. कॉलेज प्रशासन ने स्नातक खंड-दो में दाखिले के लिए 15 से 30 मई तक की तिथि निर्धारित की है. छात्रा ज्योति कुमार, मुन्नी कुमारी, कामेश्वरी, वंदना सहित दर्जनों छात्राओं ने कहा कॉलेज प्रशासन की मनमाना रवैये के कारण छात्राओं को हमेशा आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है. इससे ग्रामीण परिवेश की छात्राओं को दाखिले एवं पठन-पाठन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

कहती हैं प्राचार्य
आंतरिक स्रोत से ही कॉलेज का विकास होता है. ऐसे में छात्राओं को लगता है कि विकास शुल्क ज्यादा है, तो प्रबंधन विचार करेगी.
-डॉ नीरजा दुबे, प्राचार्य, आरडीबीएम कॉलेज देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें