देवघर: उमापति बनर्जी बनर्जी रोड निवासी अबजा रानी देवी के आवेदन पर नगर पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज किया है. उक्त मामले में अज्ञात युवक को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि बगल के एटीएम सेंटर में वह 12 मई की शाम में करीब साढ़े पांच बजे रुपये निकासी करने गयी थी. तकनीकी खराबी के कारण वहां रुपये की निकासी नहीं हो सकी. उक्त एटीएम सेंटर में वृद्ध को मदद करने के लिये किसी सिक्योरिटी गार्ड की भी व्यवस्था नहीं है.
इसी का फायदा उठाते हुए उस वक्त एक अज्ञात युवक आया और उन्हें झांसा देकर दूसरा एटीएम कार्ड थमाते हुए बदल लिया. उस वक्त यह भनक नहीं लग सकी कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इस दौरान उनके मोबाइल पर काफी संदेश भी आये, जिस पर उनकी नजर 14 मई को पड़ी तब पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से रुपये की अवैध निकासी व अवैध तरीके से खरीदारी कर ली गयी है. एटीएम बदलने के बाद आरोपित ने उसी शाम मंदिर मोड़ के एटीएम से दो बार में 40 हजार रुपये की निकासी की और अलग-अलग प्रतिष्ठानों से चार बार में 43, 890 रुपये की अवैध खरीदारी कर ली.
फिर दूसरे दिन जीटी रोड गिरिडीह के एक एटीएम काउंटर व धनबाद के एक एटीएम काउंटर से तीन बार में 50 हजार रुपये की निकासी की. दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों से उस दिन 49, 195 रुपये की खरीदारी भी की गयी. पुन: 14 मई को उसने दो बार में एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी की. वहीं तीन जगह से 30, 058 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की. उसी दिन पटना के एक संस्थान से 50 हजार रुपये की खरीदारी करने के बाद अमिताभ कुमार के बैंक खाता संख्या 0000035708605164 में दो बार में 30 हजार रुपया ट्रांसफर भी कर लिया गया.
एटीएम काउंटर का सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसबीआइ से संपर्क कर उक्त एटीएम काउंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज मांगा. बैंक द्वारा दो-तीन दिनों के अंदर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया गया है. फुटेज मिलते ही पुलिस उसे खंगालेगी और आरोपित युवक की पहचान करने की कोशिश करेगी.