19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्की का ताला तोड़- कर 1.90 लाख उड़ाया

देवघर : यूनियन बैंक से रुपया निकासी कर घर लौट रहे चितरा थाना क्षेत्र के बड़जोरी गांव निवासी युवक के बाइक की डिक्की का ताला तोड़ कर कुंडा थाना क्षेत्र में 1.90 लाख रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रोहित मंडल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

देवघर : यूनियन बैंक से रुपया निकासी कर घर लौट रहे चितरा थाना क्षेत्र के बड़जोरी गांव निवासी युवक के बाइक की डिक्की का ताला तोड़ कर कुंडा थाना क्षेत्र में 1.90 लाख रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रोहित मंडल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिक्र है कि बड़जोरी पानी पंचायत के खाता से दो दोस्तों के साथ वह उक्त रुपया निकासी कर घर लौट रहा था. अचानक मौसम खराब हुई और बारिश होने लगी तो उनलोगों ने रास्ते में आदित्य विहार होटल के पास गाड़ी रोक दी.

वहीं वे लोग अंदर में खाना खाने लगे. रुपयों से भरा थैला उनलोगों ने बाइक में ही छोड़ दिया था. खाना खाकर बाहर आये तो बाइक की डिक्की का ताला टूटा पाया. रुपयों से भरा थैला व अन्य कागजात उसकी डिक्की से गायब था. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 52/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले में कुछ सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें