वहीं राजकुमार चौधरी को चितरा ए वे ब्रिज से चितरा बी लोडिंग प्वाईंट, उदय कुमार सिंह को एम एम डिपार्ट से वे बिलिंग सेक्सन एवं धनंजय भोक्ता जेनरल मजदूर को चितरा बी लोडिंग प्वाईंट से ऑफिस स्टेट्स में स्थानांतरण किया गया है.
वहीं दूसरी इस संबंध में एटक नेता पशुपति कोल ने कहा कि संवेदनशील पद पर एसटी, एस सी के आरक्षण को ताक पर रखकर किया गया है. इससे एस टी एस सी कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोलियरी महाप्रबंधक को लिखित शिकायत की जायेगी.