देवघर : सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 151वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर ‘नमन सपूतों को’ युवा मैराथन दौड़ 2014 का आयोजन किया गया. इसमें देवघर, मधुपुर, सारठ, जामताड़ा, दुमका आदि से 877 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
यह तिवारी चौक से शुरू होकर बरमसिया चौक, वीआइपी चौक, राय एंड कंपनी, प्राइवेट बस स्टैंड, मंदिर मोड़, गौशाला होते हुए शहीद आश्रम रोड स्थित शहीद आश्रम में विधिवत समापन किया गया. इसमें निर्मल कुमार मांझी 27 मिनट, देवेंद्र कुमार मांझी 28 मिनट व दीपक कुमार ने 29 मिनट में निर्धारित दूरी तय कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये.
वहीं एक मात्र धाविका प्रिया तिवारी को भी एसपी ने बुके देकर प्रोत्साहित किया. विजयी प्रतिभागियों को पूर्व प्राचार्य देवघर कॉलेज चंद्रधर पाठक, नारायण टिबड़ेवाल, संतोष शर्मा, कुलदीप महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार, स्वामी त्यागरूपानंद महाराज, सेवानिवृत्त प्राचार्य चंद्रधर पाठक, ओंकार प्रसाद, डीपी यादव, कुलदीप महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
दौड़ का शुभारंभ एसपी प्रभात कुमार व स्वामी त्यागरुपानंद द्वारा मशाल जलाने के साथ किया गया. उसे विजय पांडेय के हाथ में दिया गया. इसे आगे-आगे आ रही गाड़ी में रखा गया.
देशभक्ति गीत से माहौल हुआ भक्तिमय : धावकों के शहीद आश्रम पहुंचते ही गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मानसी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं विशाल ने गलत मत कदम उठाओ, सोच कर चलो., आदि प्रस्तुत कर युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. ऑरगन पर उमेश सिंह ने साथ दिया.
शहीद हेमराज को दी गयी श्रद्धांजलि : मंच से शहीद हेमराज को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. मौके पर शहीद हेमराज की जयकारा जोर-जोर से लगायी गयी. इससे पूरा परिसर गूंज उठा.
शहरवासियों ने किया स्वागत : धावकों के स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा. लोगों ने घर के बाहर जल, फल व जूस पिला कर धावकों का स्वागत किया. इतना ही नहीं कई लोगों ने पुष्प वर्षा व ताली बजा कर उत्साह बढ़ाया. इसमें एपटेक कंप्यूटर, डिजिटल प्रो, भारत विकास परिषद, अग्रहरि समाज आदि कई संगठनों ने महती भूमिका निभायी. रोशन मिश्र ने मंच संचालन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल कुमार, गौतम कुमार सिंह, आलोक कुमार राय, श्याम किशोर सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, विजय कौशिक, अतुल गोस्वामी, मधुकर चौधरी, ब्रज भूषण शर्मा, विकास कुमार, सुधीर झा, संदीप जायसवाल, राज किशोर यादव, मनीष सिंह, विष्णु खोवाला, राहुल सिंह, चंदन भार्गव, राजेश तिवारी, अनिल संतोषी, प्रकाश लाट, अनिल गुप्ता, शैलेश सिंह, वीरेंद्र झा, रमेश कुमार, पिंटू शाही, विजय सिंह, रणधीर सिंह, राजेश तिवारी, कमल किशोर सरकार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.