Advertisement
बाल संरक्षण टीम ने रांची होम से मंगाया दो बच्चों को
देवघर: बाल संरक्षण की टीम ने रांची से रेस्क्यू कर दो बच्चों को मंगाया है. उन दोनों बच्चों को परिजनों तक पहुंचाया जायेगा. उक्त जानकारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. विज्ञप्ति में जिक्र है कि एक बच्चा मोहनपुर व दूसरा जसीडीह थाना क्षेत्र का है. मीरा कुमारी […]
देवघर: बाल संरक्षण की टीम ने रांची से रेस्क्यू कर दो बच्चों को मंगाया है. उन दोनों बच्चों को परिजनों तक पहुंचाया जायेगा. उक्त जानकारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. विज्ञप्ति में जिक्र है कि एक बच्चा मोहनपुर व दूसरा जसीडीह थाना क्षेत्र का है. मीरा कुमारी ने बताया कि जिले में बाल संरक्षण का क्रियान्वयन हो रहा है.
इसके तहत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर ग्राम बाल संरक्षण समिति व प्रखंड बाल संरक्षण समिति गठन संबंधी प्रपत्र जमा करने का आदेश दिया गया है. गठन प्रपत्र प्राप्त होते ही डीसी अरवा राजकमल के निर्देश पर जिला परिषद की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक होना है. मीरा कुमारी ने विज्ञप्ति में यह भी लिखा है कि मानसिक रुप से अस्वस्थ दो बालिकाओं को रिनपास रांची भेजा गया है. रिनपास में दोनों के दाखिला कराने में जरमुंडी विधायक बादल का अपेक्षित सहयोग मिला. इन दोनों बच्चियों को रिनपास भेजने के पूर्व चाइल्ड लाइन के सहयोग से नारायण सेवा आश्रम में रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement