Advertisement
छात्र खुद से बनाने लगे हाजिरी
देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल में छात्र खुद से हाजिरी बनाने लगे हैं. सोमवार को प्रार्थना के बाद प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह तथा शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों ने कतारबद्ध होकर रजिस्टर में खुद से हाजिरी बनायी. विभागीय निर्देशों का अनुपालन होने के बाद अब स्कूलों में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति का पता चल पायेगा. […]
देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल में छात्र खुद से हाजिरी बनाने लगे हैं. सोमवार को प्रार्थना के बाद प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह तथा शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों ने कतारबद्ध होकर रजिस्टर में खुद से हाजिरी बनायी. विभागीय निर्देशों का अनुपालन होने के बाद अब स्कूलों में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति का पता चल पायेगा.
विभागीय निर्देशों का अनुपालन के देवघर में पहले चरण में पांच स्कूलों में छात्रों द्वारा स्वयं से हाजिरी बनाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर द्वारा पत्र जारी किया गया था. इसमें आरएल सर्राफ हाइस्कूल सहित आरमित्रा प्लस टू स्कूल, मातृ मंदिर गर्ल्स हाइस्कूल एवं जीएस हाइस्कूल एवं संतमेरी गर्ल्स हाइस्कूल शामिल हैं. बच्चों से हाजिरी बनाने का मूल उद्देश्य बच्चों की वास्तविक उपस्थिति का पता लगाने के साथ-साथ स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है. वर्ग कक्ष में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर विभागीय स्तर पर आवश्यक पहल करते हुए कार्रवाई भी की जायेगी.
मई के प्रथम सप्ताह से सभी स्कूलों में लागू हो जायेगा नया नियम
विभागीय निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए जिले के शेष हाइ स्कूलों में मई के प्रथम सप्ताह से छात्र-छात्राएं खुद से हाजिरी बनायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारियों के नाम पत्र जारी किया गया है. ‘आरएल सर्राफ हाइस्कूल में छात्र खुद से हाजिरी बनाने लगे हैं. चार अन्य स्कूलों में मंगलवार से छात्र-छात्राएं खुद हाजिरी बनायेंगे. अन्य विद्यालयों में मई प्रथम सप्ताह से यह नियम लागू हो जायेगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है.
– उदय नारायण शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement