13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला नववर्ष पर आरएन बोस लाइब्रेरी में सांस्कृतिक उत्सव

देवघर : बांग्ला नववर्ष पोयला बैशाख के अवसर पर आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी के सभागार में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें गीत-संगीत, नृत्य, हास्य, कविता तथा मूक अभिनय आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. सबसे पहले विश्वमय चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित एक कोरस गान से कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. इसके उपरांत ईशा चक्रवर्ती, आनंद मोहन […]

देवघर : बांग्ला नववर्ष पोयला बैशाख के अवसर पर आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी के सभागार में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें गीत-संगीत, नृत्य, हास्य, कविता तथा मूक अभिनय आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. सबसे पहले विश्वमय चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित एक कोरस गान से कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ.
इसके उपरांत ईशा चक्रवर्ती, आनंद मोहन राय, चंदन चटर्जी, तनिमा चटर्जी, बबलू बनर्जी द्वारा निर्देशित एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुति में चैती बनर्जी, अोयेशी मुखर्जी भी शामिल थे. इसके पश्चात गुंजन राय चौधरी, रीतोदीपा बरूआ, तपोविभा बरुआ, सुरभि बनर्जी, आयुषी मुखर्जी, अर्चिता सरकार आदि कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति की.

देवाशीष राय व महुआ राय ने हास्य कविता पेश कर लोगों को लोटपोट करने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में अश्विनी ठाकुर ने मुकाभिनय किया, जिसे देख लोगों ने प्रशंसा की. मंच का संचालन देवसंघ नेशनल स्कूल की सह अध्यापिका सुतपा राय चौधरी ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरी के सचिव पार्थो मुखर्जी ने किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्य के लिए अग्रसर सत्संग आश्रम देवघर के एक बुजुर्ग को चादर, बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें