देवघर: चर्चित बावन बीघा टाइटिल सूट 59/09 सरकार बनाम आंदनमय भट्टाचार्य व अन्य की सुनवाई 13 जनवरी को होगी. पूर्व से इस मामले में सुनवाई के लिए सात जनवरी को तिथि रखी गयी थी.
प्रतिवादियों की ओर से दाखिल पिटीशन पर सुनवाई होनी थी. इंट्रोगेटिव पिटीशन पर सरकारी अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह ने आंशिक बहस की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले को लंबी अवधि तक ले जाने के लिए इस प्रकार का आवेदन दिया गया है जो खारिज करने योग्य है. इसका प्रतिवादियों की ओर से अगली तिथि को प्रत्युत्तर दिया जायेगा.
क्या है मामला
बावन बीघा टाइटिल सूट सरकार की ओर से तत्कालीन उपायुक्त मस्तराम मीणा की ओर से दाखिल किया गया है. इसमें 457 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. आनंदमय भट्टाचार्य समेत सैकड़ों प्रतिवादियों की ओर से लिखित जवाब दिया जा चुका है. दोनों पक्षों की ओर से कई आवेदन न्यायालय में दाखिल किये जा चुके हैं. सभी प्रतिवादी अलग-अलग अधिवक्ता के माध्यम से अपने-अपने दावे रखे हैं. मामला बावन बीघा की कीमती जमीन को प्लॉटिंग कर बेचने का है. इसमें सेल डीड रद कराने के लिए सरकार की ओर से चुनौती दी गयी है.