Advertisement
टीम ने की स्कूल में जांच, फरजी नाम पर पोशाक का वितरण
मोहनपुर : प्रखंड अंतर्गत तीन विद्यालय अर्जुना,झालर व भंगिया पहाड़ी में बीइइओ तरुण घांटी के निर्देश पर 11 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया. टीम ने स्कूल के पंजी समेत अन्य जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ी है. इस दौरान अर्जुना स्कूल में छात्रों की संख्या कम पायी गयी. भंगिया पहाड़ी स्कूल में जांच में […]
मोहनपुर : प्रखंड अंतर्गत तीन विद्यालय अर्जुना,झालर व भंगिया पहाड़ी में बीइइओ तरुण घांटी के निर्देश पर 11 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया. टीम ने स्कूल के पंजी समेत अन्य जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ी है. इस दौरान अर्जुना स्कूल में छात्रों की संख्या कम पायी गयी. भंगिया पहाड़ी स्कूल में जांच में किसी मृत छात्रा के नाम से पोशाक वितरण का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि छात्रा की मौत पूर्व में ही हाे चुकी है व फरजी नाम से पोशाक का वितरण कर दिया गया है.
साथ ही मार्च में भी उक्त छात्रा की हाजिरी बनी हुई है. भंगिया पहाड़ी स्कूल में अन्य कई गड़बड़ियां पायी गयी है. जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच रिपोर्ट बीइइओ को प्रस्तुत की जायेगी. उसके बाद पूरे गड़बड़ी से परदा उठेगा. स्कूल के सचिव अनिल दास हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement