देवघर : अलग-अलग घटना में नगर थानांतर्गत तिवारी चौक स्थित आम बगीचा मुहल्ले व बेलाबगान स्थित पुलिस लाइन के समीप मुहल्ले से चोरों ने नगदी सहित करीब डेढ़ लाख की चोरी कर ली.
इस संबंध में आम बगीचा निवासी मंजू सिंह व बेलाबगान निवासी भुवनेश्वर दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. पहले मामले में चोरों ने मंजू के घर का ताला तोड़ कर आलमीरा को तोड़ा और नगदी 25 हजार रुपये सहित 70 हजार के सोने-चांदी के जेवरात, तीन घड़ी व 25 हजार रुपये के कपड़ा आदि की चोरी कर ली है.
बताया जाता है कि मंजू के पति नित्यानंद सिंह गिरिडीह में डीइओ हैं. वे डय़ूटी पर गये थे. वहीं मंजू घर में ताला बंद कर पूर्णिया गयी थी. दूसरी घटना में चोरों ने भुवनेश्वर के घर से नगदी तीन हजार रुपये समेत दो नोकिया मोबाइल की चोरी की है. चोरी गयी मोबाइल की कीमत 10 हजार व दो हजार रुपये है. पुलिस दोनों घटनाओं की पड़ताल में जुटी है.