देवघर: मोहनपुर अंचल के घुठिया दौंदिया मौजा में गैरमजरुआ जमीन पर लगे हरे-भरे बरगद पेड़ काट कर लकड़ी माफियों ने बेच डाला व दूसरा बरगद पेड़ काटा जा रहा है. इसकी सूचना घुठिया के मूल रैयत प्रधान किष्टो महतो ने मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर को दी.
सीओ के निर्देश पर घुठिया के हल्का कर्मचारी प्रभु हांसदा व प्रधान किष्टो महतो गांव पहुंचे. हल्का कर्मचारी ने जांच में पाया कि घुठिया के कारु यादव ने बरगद का पेड़ काट कर पदनबोना गांव निवासी पूरन यादव के पास बेच दिया है, जबकि दूसरा बरगद का पेड़ काटा जा रहा है.
इस दौरान हल्का कर्मचारी ने पूर्व में काटे हुए पेड़ को मूल रैयत प्रधान किष्टो महतो को जिम्मानामा देना चाहा, इसी क्रम में कुछ दबंग व्यक्तियों ने मूल रैयत प्रधान के साथ मारपीट व हल्का कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया. दबंगों ने हल्का कर्मचारी व किस्टो महतो को खदेड़ दिया.
हल्का कर्मचारी ने इसकी लिखित रिपोर्ट सीओ को दी. सीओ ने मोहनपुर थाना प्रभारी को दोषी व्यक्तियों पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश लिखित तौर पर दिया है. सीओ के निर्देश 48 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है.