मधुपुर: हर थाना को हाइटेक बनाने के तहत मधुपुर में भी सभी थाना में कंप्यूटर, पिंट्रर कम जेरॉक्स मशीन लगाया है, ताकि थाना को आधुनिक युग में तेज संचार से सीधे जोड़ते हुए इंटरनेट के माध्यम से थाना को ऑन लाइन किया जा सके.
लेकिन थाने में कंप्यूटर तो लगा दिया गया, मगर इसे संचालित करने के लिए ऑपरेटर अब तक बहाल नहीं किया गया.
ऐसे में मधुपुर टाउन थाना, रेल थाना, डीएसपी कार्यालय में लगा कंप्यूटर ऑपरेटिंग के अभाव में धूल फांकता नजर आ रहा है. रेल थाना में तीन कंप्यूटर, जेरोक्स कम प्रिंटर लगवाये गयें है. वहीं टाउन थान, डीएसपी कार्यालय में भी तीन-तीन कंप्यूटर लगे हैं. सभी कंप्यूटर ऑपरेटर के अभाव में बंद पड़े हैं.