देवघर: इन दिनों शहर में पुलिस की गश्ती कम हो गयी है. रात की बात छोड़ दें, दिन को भी नगर क्षेत्र में पुलिसिंग का अभाव दिखता है. जो मन मरजी, दबंग किस्म के लोग वही करते हैं.
शहर में उचक्कों का राज चलता है. ट्रिपल रायडिंग व स्पीड बाइकिंग से लोग परेशान हैं. ऐसे तत्वों को पुलिस रोक पाने में भी नाकाम है . सूत्रों की मानें तो पहले नगर क्षेत्र में मामलों को दबाने का प्रयास किया जाता है. बात नहीं बन पाती है तब आखिरी वक्त में प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. इसी तरह का मामला दो दिन पूर्व भी देखने को मिला. वीआइपी चौक के पास पार्किग को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर नगर थाना की गश्ती दल भी पहुंची. मामले से जुड़े लोगों को थाना भी लाया गया किंतु थाने के स्तर से ही मामला रफा-दफा करा लिया गया.
पुराने कांडों में भी शिथिल दिखी पुलिस
चांदनी चौक के समीप अभिषेक मिश्र के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपित गोरु खवाड़े अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस ने आरोपित के घर इश्तेहार भी चिपकाया. किंतु अग्रेतर कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही है. वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपित खुलेआम घूम रहा है और मामला सुलह कराने का दबाव भी देता है.