11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-??? ????? ??? ???????? ? ?????? ?? ????? ????

अलग-अलग मामले में छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्जप्रतिनिधि4 चितराथाना के क्षेत्र के ठेंगाबाद निवासी एक महिला ने नावाडीह निवासी विजय दास, दिनेश दास समेत अन्य के खिलाफ चितरा थाना में घर-घुसकर सामूहिक रूप से छेड़खानी करने, मारपीट करने व पैसा छीनने का मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि पीड़िता नमीता देवी ने आवेदन […]

अलग-अलग मामले में छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्जप्रतिनिधि4 चितराथाना के क्षेत्र के ठेंगाबाद निवासी एक महिला ने नावाडीह निवासी विजय दास, दिनेश दास समेत अन्य के खिलाफ चितरा थाना में घर-घुसकर सामूहिक रूप से छेड़खानी करने, मारपीट करने व पैसा छीनने का मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि पीड़िता नमीता देवी ने आवेदन में कहा है कि विजय दास, दिनेश दास, लालू दास, पेड़ी दास, विजय दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल की रात्रि लगभग 9.30 बजे दीवार फांदकर घर घुस गया और छेड़खानी किया व मारपीट की. इसके बाद 20 हजार नकद व जेवरात आदि की चोरी कर लिया. परिजनों ने मिलकर आरोपी विजय दास व दिनेश को पकड़ कर अपने घर मेें बंद कर रखा था. जिसे चितरा पुलिस को सुपुर्द किया था. चितरा थाना में कांड संख्या 20/16 भादवि की धारा 341, 323, 448, 379, 354/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. दूसरी ओर दूसरे पक्ष के दिनेश दास ने चितरा थाना में विष्णु दास व लक्ष्मण दास के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने व 21 हजार रूपये छीनने का मामला दर्ज कराया है. दिनेश दास ने अपने आवेदन में कहा है कि विजय दास के साथ हमलोग बड़जोरी से अपने गांव की ओर जा रहे थे. विष्णु दास के घर के पास पहुंचने पर विष्णु दास व लक्ष्मण दास हमलोगों को देखकर गाली गलौज करने लगा व गोरांग दास के साथ मिलकर लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. अपने घर ले जाकर बंद कर दिया. घायल अवस्था में चितरा थाना प्रभारी ने चितरा अस्पताल में इलाज कराया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया।. इस संबंध में विष्णु दास, लक्ष्मण दास, गोरांग दास व नमीता देवी के खिलाफ कांड संख्या–21/16 भादवि की धारा 341,342,323,379,504/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें