सरस कुंज में कल बजेगी शहनाईसुनीता के हाथ होंगे पीलेफोटो राजीव में प्रतिनिधि 4 जसीडीहसरस कुंज में 10 अप्रैल को शहनाई बजेगी. उस दिन सरस कुंज अंतर्गत ‘आंचल’ में रहने वाली बेसहारा सुनीता सोरेन के हाथ पीले होंगे. रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर ने सुनीता के लिए योग्य वर की तलाश की है. उसका विवाह जसीडीह स्थित धरवाडीह गांव के चुनका हेंब्रम से होना तय हुआ है. चुनका धरवाडीह गांव के स्व पांचू हेंब्रम के पुत्र हैं. ज्ञात हो कि सुनीता 10 साल की उम्र में दिल्ली चली गयी थी. दिल्ली से वह किसी तरह देवघर आयी. कहीं आश्रम नहीं मिलने पर उसे महिला थाना पहुंचा दिया गया. 20 अगस्त, 15 को महिला थाने ने पड़ताल के बाद उसे सरस कुंज स्थित आंचल में आश्रय मिला. तब से वह वहीं रह रही है. उसकी उम्र लगभग 19 साल है. वह अपना घर किशनगंज के पुतलावासर गांव बताती है. पुलिस ने वहां भी मैसेज भेजा, पड़ताल की लेकिन उसके परिजनों का ट्रेस नहीं मिल पाया. तैयारी के संबंध में रेड क्रॉस के चेयरमैन राजेश राजपाल ने बताया कि सरस कुंज में पूरे विधि-विधान से सुनीता की शादी होगी. देवघर के गणमान्य लोग उसके गवाह बनेंगे. सोसाइटी सुनीता-चुनका के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करती है.
??? ???? ??? ?? ????? ?????
सरस कुंज में कल बजेगी शहनाईसुनीता के हाथ होंगे पीलेफोटो राजीव में प्रतिनिधि 4 जसीडीहसरस कुंज में 10 अप्रैल को शहनाई बजेगी. उस दिन सरस कुंज अंतर्गत ‘आंचल’ में रहने वाली बेसहारा सुनीता सोरेन के हाथ पीले होंगे. रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर ने सुनीता के लिए योग्य वर की तलाश की है. उसका विवाह जसीडीह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement