देवघर: देवघर मंडल कारा के विचाराधीन बंदी इकबाल अंसारी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत मामले की मजिस्ट्रीयल जांच होगी.
एसडीएम जय ज्योति सामंता ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174(2) व 176 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मजिस्ट्रीयल जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी ज्योति कुमार सिंह व सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. पदाधिकारियों को अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
रेल के एक मामले में बंद था इकबाल
जसीडीह रेल पुलिस ने चोरी की सामान के साथ इकबाल को पकड़ा था. इस संबंध में रेल थाना जसीडीह में उसके खिलाफ कांड संख्या 42/13 भादवि की धारा 414 के तहत मामला दर्ज है. इस मामले में उसे 11 नवंबर को कारा में शिफ्ट कराया गया था. 26 दिसंबर की शाम चार बजे अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण कारा चिकित्सक की अनुशंसा पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. इलाज के क्रम में 27 दिसंबर की सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गयी थी.