देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर रामलोचन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. रामलोचन मंडल पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी था. रामलोचन पर 2010 में मनरेगा की फरजी निकासी की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज हुई थी.
2010 में मोहनपुर बड़े पैमाने पर मनरेगा घोटाला हुआ था. इसमें तत्कालीन बीडीओ ललन कुमार समेत 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
इसी वर्ष मोहनपुर में इंदिरा आवास घोटाला भी हुआ था. इंदिरा आवास घोटाले में कोर्ट से विश्वानी गांव निवासी परमानंद महतो व डुमरथर निवासी राजेंद्र राउत उर्फ राजू के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत हुआ. कोर्ट के आदेश पर मोहनपुर पुलिस ने परमानंद महतो के घर मोटरसाइकिल व पम्पसेट आदि जब्त किया. जबकि राजेंद्र राउत के घर कुर्की जब्ती नहीं हुई है.