देवघर : एएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-तीन के स्वयं सेवकों के अथक प्रयास से गोद लिये गांव गुगलीडीह के ग्रामीण स्वास्थ्य व सफाई के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
घरों के आसपास को साफ-सुथरा रखने के साथ ग्रामीण नाली की सफाई पर भी जोर दे रहे हैं. एएस कॉलेज कैंपस में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से एनएसएस के स्वयं सेवक गुगलीडीह गांव जाकर साफ-सफाई करने के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
इकाई-तीन के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि विशेष कैंप में 50 से अधिक स्वयं सेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं. गोद लिये गये गांव में जा कर स्वयं सेवक लोगों को प्रारंभिक स्तर पर जानकारी देकर जागरूक करने में जुटे हैं.
सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के डीएसडब्ल्यू व एनएसएस प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गांव में जाकर स्वयं सेवकों के कार्यो को देखा व काफी सराहा भी था.