देवघर: सरकार से अधिग्रहण की सहमति मिलते ही बाबा मंदिर से सटे नाथबाड़ी की जमीन धारा-6 लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. धारा-6 एवं 25 सेक्शन के आधार पर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इस आधार पर नाथबाड़ी की जमीन का सर्वे कर दस्तावेज तैयार किया जा रहा है. यह सर्वे अनुमंडल व अंचल स्तर से जारी है. धारा-6 एवं 25 सेक्शन के आधार पर जमीन का अधिग्रहण भवन निर्माण व गार्डेन के उद्देश्य से किया जाता है. मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने पिछली बैठक में नाथबाड़ी की जमीन को तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अधिग्रहण करने का निर्णय लिया था. प्रबंधन बोर्ड तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए नाथबाड़ी की जमीन पर भवन का निर्माण भी करवा सकती है. जबकि उमा भवन के समीप वाली जमीन भी धारा-6 के तहत अधिग्रहण करने की तैयारी चल रही है.
योगी आदित्यनाथ ने मंगवाया प्रेस क्लीपिंग
नाथबाड़ी की जमीन से संबंधित मीडिया में आयी खबरों की प्रेस क्लिपिंग नाथ संप्रदाय के प्रधान व भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने मंगवाया है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने नाथबाड़ी संबंधित दस्तावेजों को मंगवाया था. उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे से भी नाथबाड़ी के संदर्भ में जानकारी ली.
तलाशे जा रहे हैं आइएएस लिंक !
बताया जा रहा है कि नाथबाड़ी की जमीन का सौदा करने वाले अधिग्रहण प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालने के लिए आइएएस लिंक की तलाश कर रहे हैं. सौदेबाजी का प्रयास हो रहा है. जमीन कारोबारी इस बात की फिराक में हैं कि कहीं से आइएएस लिंक मिले और नाथबाड़ी की जमीन को अधिग्रहण से बचाया जा सके. ताकि फिर से कारोबार हो पाये. आइएएस लिंक जोड़ने के लिए सारे विकल्प तलाशे जा रहे हैं.