Advertisement
फूड प्वाइजनिंग से 35 छात्राएं हुईं बीमार
सारठ: सारठ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार की दोपहर का भोजन करने के बाद विद्यालय की 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर बीमार पड़ गयीं. बताया जाता है कि भोजन के कुछ देर बाद प्रभावित छात्राओं को उल्टी व पेट में दर्द होने लगा. विद्यालयस्तर पर उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गयी, लेकिन […]
सारठ: सारठ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार की दोपहर का भोजन करने के बाद विद्यालय की 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर बीमार पड़ गयीं.
बताया जाता है कि भोजन के कुछ देर बाद प्रभावित छात्राओं को उल्टी व पेट में दर्द होने लगा. विद्यालयस्तर पर उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गयी, लेकिन सुधार नहीं हुआ. स्कूल प्रशासन ने सोमवार को इसकी सूचना प्रभावित छात्राओं के अभिभावकों को दी. सूचना मिलते ही अभिभावक समेत सारठ के मुखिया अनिल राव विद्यालय पहुंचे. इसके बाद स्थानीय सीएचसी से डॉक्टर बुलाये गये. डाॅ विधु विबोध, डाॅ यशोधरा नायक समेत एएनएम रेखा कुमारी, अंजु कुमार ने विद्यालय पहुंच कर बीमार छात्राओं का इलाज किया. नौ छात्राओं की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीएचसी में भरती कराया गया. सात छात्राओं का इलाज जारी है. सीएचसी के चिकित्सक डा विधु विबोध के मुताबिक, सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि खानपान में अनियमितता के कारण फूड प्वाइजनिंग होती है.
इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर मधुपुर एसडीओ रामवृक्ष महतो, अनुमंडलीय अस्पताल के डा शाहिद, जिला जेंडर समन्वयक आभा मंडल आदि विद्यालय पहुंचे और घटना का जायजा लिया. घटना पर आक्रोश जताते हुए सारठ के मुखिया अनिल राव ने कहा कि विद्यालय की बच्चियां कल से ही बीमार थीं. बावजूद विद्यालय ने तत्परता नहीं दिखाया.
पहुंचे डीसी, मांगी रिपोर्ट
केजीएवी की 35 छात्राओं के बीमार होने के मामले में देवघर डीसी अरवा राजकमल विद्यालय पहुंचे. बच्चियों से बात करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सभी छात्राएं अब स्वस्थ हैं. मधुपुर के एसडीओ से घटना की जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. एसडीओ व चिकित्सक संयुक्त रूप से जांच रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement