14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत: बाली निकली पर गेहूं का दाना नहीं

सारवां: सारवां में किसानों के पैरों तले जमीन ही खिसक ही गयी है. कर्ज लेकर खरीदे गये बीज से उपजाये गये फसल में अनाज का दाना नहीं आने से किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. राजकुमार यादव, धनराज महतो, महेंद्र यादव, गनोरी यादव, दिलीप यादव, जयदेव यादव आदि किसानों ने जिप सदस्य कविता […]

सारवां: सारवां में किसानों के पैरों तले जमीन ही खिसक ही गयी है. कर्ज लेकर खरीदे गये बीज से उपजाये गये फसल में अनाज का दाना नहीं आने से किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. राजकुमार यादव, धनराज महतो, महेंद्र यादव, गनोरी यादव, दिलीप यादव, जयदेव यादव आदि किसानों ने जिप सदस्य कविता देवी व बीडीओ धीरेंद्र कुमार के पास अपना दर्द सुनाया.
लोगों ने कहा कि कर्ज आदि लेकर सुखाड़ से बचने के लिये डेढ़ एकड में सारवां बाजार के दुकान से एक कंपनी सीड्स कंपनी का बीज 3,600 रूपया प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद कर खेतों में लगाया.
पानी के अभाव में भी तीन सौ से चार सौ मीटर पाइप लगा कर फसल को तैयार किया. खेतों में गेहूं की फसल भी लहलहा उठी और जब पक गया तो देखा कि बाली में एक दाना भी नहीं है. किसानों का कहना है कि अब वह अपने परिवार को कैसे पालेंगे. लिये गये कर्ज को कैसे चुकायेंगे. अब कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज लेने की नौबत आ गयी है. किसानों ने जिप सदस्य व बीडीओ से इसकी जांच कराने व क्षति की भरपाई कराने की मांग की.
कहती है जिप सदस्य
कंपनी द्वारा किसानों के साथ छल किया गया है. बीडीओ इसकी जांच करा कर भुग्तभोगी किसानों को मुआवजा दिलायें व बीज कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करें.
कविता देवी, जिप सदस्य
दोषी पाये जाने पर होगा मामला दर्ज: बीडीओ
घटिया बीज की आपूर्ति करना दंडनीय अपराध है. किसानों की मांग जायज है. मंगलवार को कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों की फसल की जांच करा कर बीज सप्लायर कंपनी व दुकानदार पर एफआइआर कराया जायेगा.
धीरेंद्र कुमार, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें