14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह : वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी, बम भी फेंका

जसीडीह : मंगलवार की रात जसीडीह थानांतर्गत संथाली गांव में आपसी रंजिश में वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी के साथ बमबाजी की गयी. घटना को लेकर पार्षद व उनके घरवाले सहमे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्षद के घर पहुंची. घंटों छानबीन के बाद घटना के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज […]

जसीडीह : मंगलवार की रात जसीडीह थानांतर्गत संथाली गांव में आपसी रंजिश में वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी के साथ बमबाजी की गयी. घटना को लेकर पार्षद व उनके घरवाले सहमे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्षद के घर पहुंची. घंटों छानबीन के बाद घटना के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड पार्षद रामकृष्ण प्रसाद उर्फ पप्पू के घर के पास आकर आधी रात के बाद गांव के ही अनिल राम, अमीत राम उर्फ नाटू राम समेत पांच छह की संख्या में लोग पार्षद को आवाज दी.
पार्षद ने घर के अंदर से खिड़की खोल कर पूछताछ की तो दूसरी अोर से गाली-गलौच करते हुए दो राउंड हवाई फायरिंग की गयी. इसी बीच राकेश राम ऋषि ने दो बम भी घर के बाहर फेंका, मगर वह नहीं फटा. ग्रामीणों द्वारा हल्ला मचाने पर सभी आरोपी भागने लगे.
घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दिये जाने के बाद थाना से एसआई बैद्यनाथ पाण्डेय सदल-बल घटनास्थल पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक गोली का खोखा, दो सुतली बम बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने घटना को लेकर रात में ही सभी आरोपितों के घर छापेमारी की, मगर कोई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. उधर, घटना की जानकारी मिलने व पुलिस के वहां पहुंचने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग पार्षद के घर के बाहर जमा हो गये.
लोगों की निशानदेही पर घर के बाहर बिखरी तीन गोली पर पड़ी, जिसे पार्षद के भाई ने पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पीड़ित का आरोप है कि घटना के दौरान आरोपितों के साथ 10-12 की संख्या में लोगों ने घर के बाहर आकर गाली-गलौच की. पुलिस ने थाना कांड संख्या-63/16 अंकित कर भादवि की धारा 147,148,379 समेत अन्य कांड संख्या के साथ आर्म्स एक्ट व एक्सपलोसिव एक्ट के तहत आरोपित व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें