14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या, 10.50 लाख लूटे

मधुपुर के एसआर डालमिया रोड में हुई घटना मधुपुर : मधुपुर में सोमवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर दी व उनके पास से साढ़े दस लाख नगद राशि से भरा बैग लेकर फरार हो गये. भागते समय अपराधियों ने रास्ते में बम धमाके भी किये. […]

मधुपुर के एसआर डालमिया रोड में हुई घटना

मधुपुर : मधुपुर में सोमवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर दी व उनके पास से साढ़े दस लाख नगद राशि से भरा बैग लेकर फरार हो गये. भागते समय अपराधियों ने रास्ते में बम धमाके भी किये. घटना के बाद पहुंची एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कार्रवाई करते हुए मधुपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है.

चार दिनी बैंक बंद के बाद राशि जमा करने जा रहे थे कर्मी : बताया जाता है कि होली के कारण चार दिन बैंक बंद रहने की वजह से सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे कन्नीराम हरनंद राय के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी अनूप कुमार दे (40) व चंद्रशेखर पांडेय (25) साढ़े 10 लाख रुपये से अधिक की राशि बैग में लेकर बैंक जा रहे थे.

पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने पहले दोनों पंप कर्मियों से रुपयों से भरा थैला मांगा. विरोध करने पर अपराधियों ने दो गोली अनूप व चंद्रशेखर के छाती में सटाकर मार दी.

गोली लगते ही घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. इसके बाद अपराधी नोटों से भरा बैग लूट कर भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों ने रास्ते में आधा किलोमीटर तक जगह-जगह चार बम धमाके किये. इनमें एक बम अस्थायी सैलून के अंदर फेंका. तीनों अपराधी एक ही पल्सर बाइक पर सवार थे और इनमें एक अपराधी गाली-गलौज करते हुए बाइक के पास खड़े होकर पिस्तौल लहरा रहा था. सभी अपराधी शहर से लालगढ़ के रास्ते भाग निकले. घटनास्थल पर दोनों का शव तकरीबन आधे घंटे तक पड़ा रहा. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में मची चीख-पुकार, परिजनों का हंगामा

घटना की खबर मिलते ही दोनों मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में दिन-भर चीख-पुकार मच गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन व पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. अस्पताल में लोगों ने जमकर हो हंगामा किया.

घटना की सूचना मिलते ही श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद निशिकांत दूबे, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, नप अध्यक्ष संजय यादव, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर डीएसपी दीपक पांडेय, एसडीओ रामवृक्ष महतो, सीओ संजय कुमार प्रसाद, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक राजेश गुटगुटिया ने दोनों परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता के तौर पर देने की बात कही. वहीं तीन-तीन लाख रुपये उन्होंने तत्काल दिये

इसके अलावा 50 हजार रुपया मृतक अनूप की एकलौती पुत्री के नाम से फिक्स कर देने की बात कही. पुलिस की ओर से मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद एक-एक लाख सहायता देने का आश्वासन दिया. अनुमंडल प्रशासन की ओर से भी 20-20 हजार रुपया तथा पेंशन आदि सुविधा देने की घोषणा की गयी. शाम पांच बजे के बाद दोनों शव को लोगों ने अस्पताल से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें