देवघर: नक्सली अलग-अलग मोबाइल नंबर बदल कर ठेकेदारों से लेवी मांगते हैं. इसकी जानकारी पुलिस को भी है. सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के दो मोबाइल नंबर 9661318429 व 9801371219 सिमुलतल्ला, चकाई व खोरीपानन क्षेत्र में काम करता है.
इन नंबरों से उन इलाके में पुल, सड़क, नहर आदि के निर्माण में लगे ठेका कंपनियों से लेवी डिमांड हुई है. संबंधित ठेकेदारों ने इस संबंध में पूर्व में थाने सहित एसपी को भी शिकायत दी थी. वहीं नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले दो मोबाइल नंबर 8969729356 व 8969805477 दुमका, शिकारीपाड़ा व पाकुड़ एरिया से ऑपरेट होता था. इन नंबरों के बारे में भी पुलिस को सूचना है.
जरूरत के हिसाब से कराते हैं रिचार्ज
सूत्रों के अनुसार इन मोबाइल नंबरों को नक्सली जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करते हैं. अपना काम करने के बाद छह महीने साल भर तक उपयोग में लाये नंबर को नक्सली बंद कर देते हैं. बाद में पुन: रिचार्ज कराते ही नहीं हैं तो संबंधित मोबाइल कंपनी द्वारा इनकमिंग सुविधा बंद कर दिया जाता है. फिलहाल इन सभी नंबरों में इनकमिंग सुविधा भी नहीं है. इसकी जानकारी खुफिया शाखा सहित पुलिस विभाग को भी है, फिर भी नक्सली पुलिस की पकड़ में नहीं आता है.