देवघर : 2016 तक गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों व टोलों तक बिजली के तार पहुंच जायेंगे. उसके बाद ये सभी गांव रौशन होंगे. उक्त बातें देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम शुरू हो गया है. 31 मार्च तक गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के 159 गांव का विद्युतीकरण हो जायेगा. जिसमें 158 गांव देवघर के और एक गांव गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के हैं. सांसद ने बताया कि 31 मार्च के बाद 124 टोलों में भी विद्युतीकरण का काम शुरू होगा.
BREAKING NEWS
गोड्डा लोस के सभी गांवों व टोलों में लग जायेंगे बिजली के तार
देवघर : 2016 तक गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों व टोलों तक बिजली के तार पहुंच जायेंगे. उसके बाद ये सभी गांव रौशन होंगे. उक्त बातें देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम शुरू हो गया है. 31 मार्च तक गोड्डा लोकसभा […]
12 पुल का आज करेंगे शिलान्यास : सांसद ने बताया कि 24 पुल की स्वीकृति काफी पहले मिल चुकी थी, जिसमें चार पुल झारखंड सरकार अपने फंड से बनवा रही है. इस तरह कुल 16 पुल में 12 पुल का शिलान्यास वे सोमवार को करेंगे. ये पुल मोहनपुर, मधुपुर व देवघर प्रखंड में हैं. इसके अलावा पुनासी के पास पर्यटन विभाग के एक भवन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व सांसद ने देवघर डीसी अरवा राजकमल, अधीक्षण अभियंता विद्युत रामउदगार सिंह, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, एसडीओ विद्युत शेखर सुमन व विद्युत विभाग के सभी कनीय अभियंताओं के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement