सारठ: 11 अप्रैल से होने वाले श्रीश्री 108 महारूद्र यज्ञ की सफलता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को यज्ञ समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र रवानी की अध्यक्षता में हुई. नौ दिनों तक चलने वाले यज्ञ के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. कार्यक्रम में 10 अप्रेल को सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरू स्वामी निश्लानंद सरस्वती का 13 अप्रैल को प्रवचन कार्यक्रम होगा.
मशहूर गायिका तृप्ती शाक्या, देवी, बादल पाल, बंगला किर्तन, ओपेरा, मीरा बेनर्जी, वृंदावन का रास, रंगदल, छऊ नृत्य आदि कार्यक्रम तय किये गये.
बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें सहयोग राशि संग्रह करने का जिम्मा कई कमेटी सदस्यों को दिया गया. बैठक में समिति के निदेशक पवन कुमार सिन्हा, अनिल राय, भोला झा, परमेश्वर मंडल, सुमेश्वर झा, राजेन्द्र झा, रूपकुमार झा, मुखिया अनिल राव, मुन्नाजी, शंकर राय, सुकुल झा, मॉगन राय, माथुर वर्मा, रामदेव साह, छोटेलाल साह, रितेश राव, दिलीप कुमार झा, पूर्णानंद झा, गोपाल साह,भीम झा, डा सुदर्शन मंडल, अशोक मंडल आदि थे.