संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है, जबकि आम तौर पर लाठी पार्टी की भी तैनाती की गयी है. पालीबद्ध तरीके से जिले भर में ऐसे स्थलों पर 24 घंटे सुरक्षा-निगरानी रहेगी. होली को लेकर दोनों अनुमंडल क्षेत्र में अतिरिक्त गश्तीदल भी लगाया गया है.
वहीं होली के दिन 24 मार्च को शराब दुकानों में बंदी घोषित कर दी गयी है. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. सौहार्दपूर्ण माहाैल में शांतिपूर्ण होली मनाने का आग्रह लोगों से किया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर डीसी-एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है.