इस दौरान दुकान का शटर थोड़ा खुला था. मौका देखकर विक्की बर्णवाल शटर उठा कर दुकान में घुस गया. उसकी आवाज सुनकर शंकर मिस्त्री व उसके भाई की नींद खुल गयी.
शंकर ने विक्की को रंगेहाथ पकड़ लिया व हल्ला मचाने लगा. इसके बाद आसपास के लोग जुटे और उक्त युवक की पिटाई कर दी गयी. सोमवार को गिरफ्तार विक्की का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया तथा कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.